उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर स्वास्थ्य

पुलिस कप्तान ने पुलिसकर्मियों को फिटनेस और अनुशासन का पाठ पढ़ाया

रुद्रपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने पुलिस लाइन में आज साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस बल की अनुशासन व्यवस्था, एकरुपता, शारीरिक दक्षता तथा वर्दी मानकों की गहन समीक्षा की।उन्होंने पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए टिप्स दिए।जवानों को साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी, टर्नआउट को मानक के अनुसार बनाए रखने,अनुशासित व्यवहार अपनाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके बाद उन्होंने खुद पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के साथ दौड़ लगाई।परेड के दौरान दौड़, ड्रिल, स्क्वाड ड्रिल, शस्त्राभ्यास एवं शस्त्रों के खोलने–जोड़ने का प्रशिक्षण कराया गया।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने क्वार्टर गार्ड, परिवहन शाखा, भोजनालय, सीपीसी कैंटीन,जिम, बैरिक, फैमिली क्वार्टर्स का गहनता से निरीक्षण किया। सभी शाखाओं में रखी पत्रावलियों, अभिलेखों एवं कार्यप्रणाली की गुणवत्ता की समीक्षा की और इनकी सही व्यवस्था व दस्तावेज़ी प्रक्रिया को और बेहतर करने के निर्देश दिए।परिसर की स्वच्छता, भवनों की मरम्मत, विद्युत एवं जल–निकासी व्यवस्था तथा आवासीय सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।इसके अतिरिक्त सभी गार्ड कमांडरों को सुरक्षा ड्यूटी के मानकों का कड़ाई से पालन करने, सतर्कता बनाए रखने तथा समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश भी दिए गए।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार