अपराध उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर

पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों को लगी गोली

रुद्रपुर। युवकों से मारपीट कर नकदी लूटने वाले तीन लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। दो आरोपितों के पैर में गोली लग गई है। दिल्ली से 17नवंबर को घोड़ा नाला लालकुआं नैनीताल निवासी रजत गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता 17 नवंबर को घर आ रहा था। उसी दिन देर रात वह रोडवेज बस स्टेशन पर उतर घर जाने के लिए टेपों में बैठ गया। अटरिया रोड के पास चालक ने यह कहकर चारों सवारियों को उतार दिया कि सीएनजी भरा कर आता हूं।सीएनजी भराने के बाद सवारी लेकर जाने लगा। पंतनगर थाना क्षेत्र के टाटा गेट नंबर छह के पास अचानक चालक ने टेंपो रोककर टेंपो में सवार तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर रजत को पीट दिया और उसका मोबाइल और कुछ रुपये भी लूट लिए थे। रजत की तहरीर पर पंतनगर थाना पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। घटनास्थल सहित अन्य जगह सीसीटीवी चेक कर आरोपितों की पहचान की। बुधवार देर रात लुटेरों के नैनीताल हाईवे से कही जाने की सूचना मिली तो पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने आरोपितों का पीछा करते हुए संजय वन पास पकड़ने की कोशिश की तो आरोपित ने दो राउंड फायरिंग कर दी।अपनी सुरक्षा में पुलिस ने भी पांच राउंड फायर किए तो दो आरोपितों के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने घायल दोनों आरोपितों के साथ ही उनके तीसरे साथी को भी पकड़ लिया। पुलिस घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी जिला अस्पताल पहुंच गए।एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम अरमान उर्फ मुन्ना पुत्र मोहम्मद मंजूर अली निवासी वार्ड नंबर 13 रेशम बड़ी थाना रुद्रपुर और मोहम्मद रेहान पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी वार्ड नंबर 13 रेशम बड़ी थाना रुद्रपुर बताया।तीसरे आरोपित ने अपना नाम सुमित गंगवार पुत्र नुक्ता प्रसाद गंगवार निवासी नीलकंठ कॉलोनी लालपुर कोतवाली किच्छा मूल निवासी ग्राम शहपुर थाना शेरगढ़ जिला बरेली बताया।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार