उत्तराखंड शिक्षा

खटौली व डांडाककनाई में नए परीक्षा केंद्र प्रस्तावित

चंपावत।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने आज हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा वर्ष 2026 की तैयारियों एवं परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर जिला कार्यालय सभागार में बैठक की। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा के लिए कुल 44 परीक्षा केंद्रों ( पिछले वर्ष 42) का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इनमें कक्षा 10 के 2,079 तथा कक्षा 12 के 2,477 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस प्रकार दोनों वर्गों को मिलाकर कुल 5,356 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।इस वर्ष खटौली एवं डांडाककनाई में दो नए परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं।जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों के केंद्रों पर सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, एवं अन्य सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ रूप से सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।बैठक में अपर जिलाधिकारी कृष्ण नाथ गोस्वामी आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व