उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर खेती/किसानी

किच्छा चीनी मिल का पराई सत्र शुरू

किच्छा। किच्छा चीनी मिल के वर्तमान पेराई सत्र का शुभारंभ आज पारंपरिक विधि-विधान से किया गया। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, उपाध्यक्ष गन्ना समिति एवं दर्जा राज्य मंत्री मनजीत सिंह, तथा अधिशासी निदेशक एपी वाजपेई ने संयुक्त रूप से मिल के कन्वेयर में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान प्रथम ट्रॉली लेकर पहुंचे किसान नरेंद्र बागवानी का अतिथियों ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।अतिथियों ने कहा कि किसानों की मेहनत ही चीनी उद्योग की रीढ़ है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा चीनी मिल क्षेत्र के हजारों किसानों की आजीविका का आधार है। इस वर्ष लगभग 6.5 करोड़ रुपये की लागत से मिल का महत्वपूर्ण रिनोवेशन किया गया है। करीब 6 करोड़ रुपये की नई टरबाइन स्थापित की गई है। जिससे उत्पादन क्षमता और दक्षता में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। पिछले वर्ष नए बॉयलर लगाए गए थे और अब मशीनरी पूरी तरह से अपडेट हो चुकी है। इससे पेराई सत्र निर्बाध, व्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित होगा। कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विगत पेराई सत्र में गन्ना किसानों के भुगतान को प्राथमिकता देकर शत प्रतिशत भुगतान पेराई सत्र के समाप्त होने के तुरंत बाद करके जो ऐतिहासिक कदम उठाया, वह प्रशंसनीय है। दर्जा राज्य मंत्री एवं उपाध्यक्ष गन्ना समिति मनजीत सिंह ने कहा कि किच्छा चीनी मिल सिर्फ एक उद्योग नहीं बल्कि किसान परिवारों की आर्थिक धुरी है। मिल की नई मशीनरी एवं रिनोवेशन से न केवल उत्पादन बढ़ेगा बल्कि किसानों को समय पर पेराई और भुगतान की बेहतर सुविधा भी मिलेगी। प्रदेश सरकार और समिति लगातार प्रयासरत है कि किसानों को हर स्तर पर लाभ पहुंच सके। अधिशासी निदेशक एपी बाजपेई ने कहा कि इस वर्ष मिल में हुए रिनोवेशन और नई मशीनरी की स्थापना के बाद पेराई सत्र पूरी तरह सुचारू रूप से चलेगा। मिल प्रशासन ने किसानों की सुविधा के लिए तौल, भुगतान और ट्रॉली व्यवस्था को और बेहतर बनाया है। कार्यक्रम में मुख्य रसायनज्ञ आशीष द्विवेदी, अरुण कुमार शुक्ला, मुख्य लेखाकार संजय कुमार पांडे, गन्ना प्रबंधक ऋषिपाल सिंह, प्रेम राज मिश्रा, मनोज कुमार यादव, उदयभान यादव, मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया, मयंक तिवारी, पिंकी डिमरी, संदीप अरोड़ा, मनमोहन सक्सेना आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार