उत्तराखंड

सीएम ने चंपावत को दी विकास योजनाओं की सौगात

चंपावत।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को जिले को 88.11करोड़ रुपये की आठ विकास योजनाओं की सौगात दी।इस दौरान तीन विकास योजनाओं का लोकार्पण और पांच विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। धामी ने टनकपुर में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर सहकारिता विभाग उत्तराखंड द्वारा गांधी मैदान में आयोजित “सहकारिता मेले का शुभारंभ किया।उन्होंने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन कर कहा कि सहकारिता केवल आर्थिक व्यवस्था नहीं, बल्कि आपसी सहयोग, सामाजिक समरसता और सामूहिक विकास का प्रतीक है। सहकारिता आंदोलन राज्य की आर्थिक प्रगति की रीढ़ है, जिससे किसान, युवा और महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकते हैं। सहकारिता विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों को प्रोत्साहन स्वरूप चार किसानों को एक एक_एक लाख रुपये के चेक दिए। सीएम धामी ने नायकगोठ–हनुमानगढ़ी मोटर मार्ग पर आर्च मोटर के लिए 1377.14 लाख,विधानसभा क्षेत्र चंपावत के ग्राम नायकगोठ से हनुमानगढ़ी खेतखेड़ा थ्वालखेड़ा मोटर मार्ग पर निर्मित 125 मीटर स्पान आर्च मोटर सेतु का लोकार्पण किया गया। जिससे स्थानीय संपर्कता को नया बल मिलेगा।इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, भाजपा प्रदेश महामंत्री निर्मल महरा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया,जिलाधिकारी मनीष कुमार आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
उत्तराखंड

हरिद्वार में महिलाओं को सशक्त बनाने के दिए टिप्स

हरिद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वागत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को शुक्रवार को भी सरस केंद्र, जमालपुर