चंपावत में कितने बकायेदारों की भूमि होगी नीलामी
चंपावत।तहसीलदार, पूर्णागिरी (टनकपुर) ने बताया कि खनन देय की बकाया राशि 2,91,250/- (दो लाख इक्यानबे हज़ार दो सौ पचास रुपये मात्र) की वसूली के संबंध में कार्रवाई की जा रही है। बकायेदार नीलम पाटनी पत्नी कुलदीप पाटनी, निवासी ककरालीगेट, तहसील पूर्णागिरी (टनकपुर) एवं अन्य के स्वामित्व वाली भूमि की प्रथम नीलामी 11 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे तहसील कार्यालय पूर्णागिरी (टनकपुर) में नियत की गई थी।प्रथम नीलामी की तिथि पर कोई भी बोलीदाता उपस्थित न होने के कारण, बकाया वसूली के लिए उक्त भूमि की द्वितीय नीलामी अब पुनः निर्धारित की गई है।द्वितीय नीलामी19 नवंबर को होगी।




