गर्भवती की मौत पर सीडीपीओ सहित तीन कर्मचारियों का जवाब तलब
हरिद्वार।बाल विकास परियोजना लक्सर के भोगपुर ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र के अन्तर्गत गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मृत्यु के मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है।महिला की एनीमिया से ग्रसित होने से मृत्यु हुई थी। जिससे प्रतीत होता है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री भोगपुर केंद्र संख्या एक, बाल विकास परियोजना अधिकारी लक्सर तथा सुपरवाइजर को गर्भवती महिला के स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर अत्यन्त खेदजनक है। इस लापरवाही के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही तीन दिन में बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में अपना पक्ष उपलब्ध कराने को कहा गया है।




