चंपावत डीएम बोले:बर्दाश्त नहीं होंगी लापरवाही
चंपावत।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने आज टनकपुर तहसील में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 106 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें अधिकांश का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उन्होंने तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनता मिलन कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय में स्थायी शिक्षक की तैनाती,ग्राम छीनिगोठ में एएनएम सेंटर एवं सीएससी केंद्र की मांग,सड़कों पर बेसहारा पशुओं से हो रही समस्याओं से निदान,वृद्धा पेंशन आदि मांग उठीं।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक प्रकरण का समाधान निर्धारित समयसीमा और गुणवत्ता के भीतर सुनिश्चित किया जाए। बैठक में विधायक प्रतिनिधि टनकपुर दीपक रजवार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।




