उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर नेशनल न्यूज़

किसने बचाई छह सौ लोगों की जान?, मिला सम्मान

चंपावत।जिलाधिकारी मनीष कुमार और मुख्य विकास अधिकारी डॉ.जीएस खाती ने सोमवार को तहसील सभागार, टनकपुर में जल पुलिस के गोताखोर रविन्द्र कुमार पहलवान को उनके उत्कृष्ट और साहसिक कार्यों के लिए शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।रविन्द्र को यह सम्मान उनके “कॉल ऑफ ड्यूटी” से बढ़कर किए गए मानवीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया। उन्होंने कई बार अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाई है।डीएम ने कहा कि रविन्द्र कुमार तथा उनकी पूरी टीम अपनी पूर्ण कर्मठता, निष्ठा और सेवा भावना के लिए प्रशासन एवं समाज दोनों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनका समर्पण और मानवता के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण, जनसेवा की सच्ची भावना को प्रदर्शित करता है।गोताखोर रविन्द्र ने बताया कि उन्होंने अब तक 600 से अधिक लोगों की जान बचाई है। वह केवल अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हैं। इस सम्मान के लिए प्रशासन एवं पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा आदि अधिकारी मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार