हरिद्वार के शिविरों में क्या बोले राज्य मंत्री
हरिद्वार। समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने नेतृत्व में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर ज्वालापुर ब्लॉक बहादराबाद के तीन गांवों में लगाया गया। इसमें पानी,बिजली,सड़क आदि से जुड़ी कुल 57 शिकायतें दर्ज हुईं।देशराज कर्णवाल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए विभाग द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना साकार होगाशिविर में सभी संबंधित रेखीय विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बरखा रानी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश कुमार, विजयपाल, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा विजयपाल सैनी आदि मौजूद थे।





