बिल्डिंग की छत गिरी,पोकलैंड ऑपरेटर की मौत
पंतनगर। हल्दी क्षेत्र में आज तराई बीज विकास निगम के कार्यालय भवन के ध्वतीकरण करते समय पोकलैंड ऑपरेटर की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि जिस समय घटना हुई,उस समय लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। यदि लाइटिंग की बेहतर सुविधा होती तो शायद यह घटना नहीं हो पाती।हालांकि यह जांच का विषय है। टीडीसी बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण का कार्य चल रहा था। ऑपरेटर के साथियों ने उसे मलबे से निकाल कर जिला अस्पताल रुद्रपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय सुहेल खान पुत्र मनसफ खान, निवासी नरकटिया गंज, थाना शिकारपुर, जिला बेतिया (बिहार) के रूप में हुई है।सूचना पर मौके पर पहुंची पंतनगर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। लोगों ने निर्माण स्थलों पर सुरक्षा उपाय करने की मांग की।




