विधायक मुन्ना के विरुद्ध क्यों भड़के बंगाली समाज
रुद्रपुर।गैरसैण विधानसभा सत्र में भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान की बंगाली समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करने का थमने का नाम नहीं ले रहा है। बंगाली समाज ने आज विधायक का पुतला फूंका।पीसीसी मेंबर परिमल राय ने बंगाली समाज के लोगों के साथ ट्रांजिट कैंप में विधायक के खिलाफ नारेबाजी की।उन्होंने कहा कि विधायक चौहान ने पहले बंगाली समाज के खिलाफ टिप्पणी की थी। पुन:विधायन सभा सत्र के दौरान बयानबाजी कर समाज की भावनाएं आहत की हैं।जबकि किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने सदन में इसका विरोध किया। इससे साफ होता है कि विधायक बंगाली विरोधी है। इस तरह की बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।पुतला फूंकने वालों में सुशील मंडल,शुभम दास,बाबू सरदार,बासु शाहा,बृजेश मंडल,अमलय राय,मंजीत कर्मकार, मोती बाला,पिंटू राय,शुभम मंडल आदि शामिल थे।





