चंपावत डीएम ने अधिकारियों को बताए कार्य करने के तरीके
चंपावत।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मंगलवार को विकास खंड सभागार पाटी में जिला स्तरीय तहसील दिवस में जन समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण करने को कहा।
उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की विश्वसनीयता तभी बनी रह सकती है।जब अधिकारी अपने कार्यों में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुंचाना चाहिए। प्रत्येक अधिकारी अपने स्तर पर यह सुनिश्चित करे कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन निष्पक्ष और परिणामोन्मुखी हो।डीएम मनीष कुमार ने स्पष्ट कहा कि जनसेवा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतः सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ करें। भ्रष्टाचार मुक्त कार्यसंस्कृति की स्थापना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।इसके लिए प्रत्येक अधिकारी को स्वयं से पहल करनी होगी।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, डीडीओ श्री डी.एस. दिगारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान, बीडीओ श्री अवनीश सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कार्मिक सहित अन्य उपस्थित रहे।




