बालाजी टीम ने मौर्य एकेडमी को छह विकेट से हराया
रुद्रपुर।क्रिकेट एसोसिएशन आफ ऊधम सिंह नगर के तत्वावधान में अंडर 14 जिला किक्रेट लीग प्रतियोगिता डीपीएस किक्रेट एंड स्पोर्ट्स एकेडमी में हुई।क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया है कि प्रतियोगिता में कुल 17 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
पूल ए में डीपीएस एकेडमी, नोजगे खटीमा, मौर्य क्रिकेट अकादमी गदरपुर ,बालाजी क्रिकेट क्लब शांतिपुरी, कर्मा क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर ,पूल बी में रुद्र लॉन्यस क्रिकेट अकादमी ,एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी, गदरपुर क्रिकेट अकादमी और जीपीएस क्रिकेट अकादमी है ।पूल सी में किंग्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी काशीपुर, पी एस मॉडल अकैडमी ,द डेन क्रिकेट क्लब और छावनी क्रिकेट एकेडमी काशीपुर है ।जबकि पूल डी में हाइलैंडर क्रिकेट एकेडमी काशीपुर ,चंडी क्रिकेट क्लब, ब्राइट स्टार क्रिकेट एकेडमी जसपुर, एमके स्क्वायर काशीपुर टीम है।डीपीएस क्रिकेट अकादमी के एमडी और फेंसिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष सुरजीत ग्रोवर ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच में मौर्य क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में119 रन बना सकी। मोहम्मद वसीम ने 61 रन बनाए।जवाब में उतरी बालाजी क्रिकेट क्लब की टीम ने चार विकेट पर 124 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार लोकेश सिंह अधिकारी को दिया गया। अंपायर दीपक आर्य और पंकज थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ ऊधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के संयुक्त सचिव नूर आलम, राहुल पावर, सुरेंद्र कौर एमडी नोजगे स्कूल ,विनीत सिंघल एचडी सैनफोर्ड स्कूल आदि मौजूद थे।




