उत्तराखंड खेती/किसानी

चंपावत के राजकीय उद्यान परिसर में क्यों बनेगा हट?

चंपावत।रजत जयंती स्थापना वर्ष पर विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने रविवार को राजकीय प्रजनन उद्यान, मुड़ियानी का निरीक्षण किया।उन्होंने उद्यान के विभिन्न भागों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था एवं उत्पादन गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की।जिला उद्यान अधिकारी हरीश लाल कोहली ने उद्यान में संचालित कार्यों, पौध उत्पादन प्रक्रिया तथा विभिन्न फल एवं फूल प्रजातियों की जानकारी दी।डीएम मनीष ने जनपद की उत्तम जलवायु एवं प्राकृतिक परिस्थितियों को देखते हुए उद्यान में फूलों के उत्पादन को विशेष रूप से प्रोत्साहन देने के निर्देश दिए। कहा कि सब्जी उत्पादन एवं उच्च मूल्य की फसलों के संवर्धन से किसानों की आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि की जा सकती है।जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग को निर्देशित किया कि जनपद के कास्तकारों की आवश्यकता के अनुरूप पौध सामग्री तैयार कर उन्हें स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराया जाएं। जिससे किसानों को गुणवत्तापूर्ण पौध सरलता से मिल सके और बाहरी निर्भरता कम हो। उद्यान परिसर में हट (Hut) का निर्माण किया जाए। जिससे पर्यटकों एवं आगंतुकों को ठहरने व विश्राम की सुविधा मिल सके। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय उत्पादों के प्रदर्शन और विपणन के अवसर भी सृजित होंगे।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को उद्यान को एक मॉडल हॉटिकल्चर सेंटर के रूप में विकसित करने, आधुनिक तकनीकों के प्रयोग को बढ़ावा देने और युवाओं को फल-फूल एवं सब्जी उत्पादन से जोड़ने हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

खेती/किसानी

कृषि: ऐसे बचाएं धान की फसल

लोक निर्णय:पंतनगर:उत्तराखंड के तराई क्षेत्रों में मानसून के मौसम में धान की फसल में उचित जल प्रबन्धन, खरपतवार, यंत्रण, रोग
उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व