सीएम के अनुसचिव सुभाष ने चंपावत में निरीक्षण में क्या कहा?
चंपावत।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसचिव (दिवसाधिकारी) सुभाष चंद्र आज से दो दिवसीय चंपावत भ्रमण पर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री की परिकल्पना “आदर्श चंपावत” के अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया तथा उनके क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे विकासात्मक प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं स्थानीय पदाधिकारियों से संवाद स्थापित करते हुए जनसमस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से सुना। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक शिकायत एवं समस्या का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से करने को कहा।जिससे आदर्श चंपावत की भावना को मूर्त रूप दिया जा सके। स्वयं सहायता समूहों, गैर-सरकारी संगठनों और स्थानीय सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विशेष बैठक कर विकास और जनकल्याण से जुड़ी गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की। चंद्र ने इन संगठनों को ‘आदर्श चंपावत’ अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया और सामुदायिक सहभागिता को विकास की कुंजी बताया।पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम में सहभागिता की और उपस्थित जनसमूह से अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय संतुलन और स्वच्छ परिवेश ही सतत विकास की आधारशिला हैं।





