हरिद्वार में मैठाणी के गीतों पर बेकाबू हुए दर्शक
हरिद्वार।राज्य स्थापना के रजत जयंती उत्सव पर रोड़ीबेलवाला पार्किंग स्थल पर आयोजित पर सांस्कृतिक संध्या में युवा गायक सौरभ मैठाणी ने अपने सुरों से पूरे वातावरण को भावनाओं और उत्साह से भर दिया।
उनकी मधुर आवाज़ ने श्रोताओं के दिलों को छू लिया। कभी लोकधुनों की मिठास बिखरी तो कभी देशभक्ति की तरंगों ने मंच और मैदान दोनों को जोश से भर दिया।गुरुवार देर रात तक लोग झूमते नजर आए।





