चंपावत में 221पशुओं को किसके लगे टीके
चंपावत।राजकीय पशु चिकित्सालय सचल, चंपावत द्वारा पशुधन के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए ब्लॉक पाटी के ग्राम पखौटी एवं कनवाड़ में आयोजित टीकाकरण शिविर में 221पशुओं का टीकाकरण किया गया।पशु चिकित्सा दल ने पूरे समर्पण के साथ कार्य करते हुए कुल 221 पशुओं का टीकाकरण किया। इसमें 113 बकरियां, 89 गोवंशीय पशु (गाय, बैल आदि) और 19 महिश वंशीय पशु (भैंस) में खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव के लिए टीके लगाए गए। पशु चिकित्सा अधिकारी ने इस दौरान उपस्थित पशुपालकों को पशुओं की देखभाल, मौसमी बीमारियों से बचाव तथा पशुधन प्रबंधन की उन्नत तकनीकों के संबंध में भी आवश्यक जानकारी दी।जिससे पशुओं की उत्पादकता और स्वास्थ्य स्तर को बेहतर बनाया जा सके।इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी सचल डॉ. वैशाली साह (जिन्होंने टीम का नेतृत्व किया), पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारी कैलाश चंद्र जोशी, समेत वाहन चालक दिनेश चंद्र की सक्रिय उपस्थिति रही।




