हरिद्वार में राज्य आंदोलनकारी हुए सम्मानित
हरिद्वार। राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग की ओर से रोड़ीबेलवाला पार्किंग स्थल में आयोजित तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दीप जलाकर किया।उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकरियों के संघर्ष एवं बलिदान से ही उत्तराखण्ड राज्य हमें प्राप्त हुआ है । राज्य 25 वर्ष नौ नवम्बर को पूर्ण कर रहा है। इन 25 वर्षों में राज्य ने कई कई उच्च मुकाम हासिल किए है। आज प्रदेश भारत के अग्रणीय राज्यों में सामिल हो गया है। राज्य के गठन के बाद प्प्रदेश में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में उच्च मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 08 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। सभी सड़को को ऑलवेदर रोड़ से जोड़ा गया है। राज्य में चार प्रतिशत गरीबी कम हुई है। राज्य में पलायन भी रिवर्स हुआ है। खनन नीति में केंद्र ने राज्य की प्रशंसा की तथा 100 करोड़ रुपये का पुरस्कार भी प्राप्त किया है। प्रर्दशनी में लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया।इस दौरान उत्तराखण्ड राज्य के आंदोलन में शामिल हुए आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें जगत सिंह रावत, जसवंत सिंह बिष्ट, भोपाल सिंह बिष्ट, अंजू उपरेती, बीना नौटियाल, आशु बत्तर्वाल, भगवान जोशी, सुरेन्द्र सैनी, मदन गौड़, आंनद सैनी, साकेत वशिष्ठ, भीम सिंह रावत, रोहित तथा विषणुदत्त सेमवाल आदि सामिल है। देवभूमि रजत उत्सव पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर मेयर किरन जैसल, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा, विधायक आदेश चौहान आदि मौजूद थे।




