उत्तराखंड कारोबार

बकरी पालन से बदला तारी की किस्मत का नक्षत्र

चंपावत। लोहाघाट विकासखंड की ग्राम पंचायत बोराबुंगा की निवासी तारी देवी ने बकरी पालन के माध्यम से अपनी जिंदगी को नई दिशा दी है।तारी देवी, शोभा स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं, जो प्रेरणा महिला संकुल संघ, दिगालीचौड़ के अंतर्गत संचालित है। तलाक के बाद तारा देवी अपने मायके में रहकर बच्चों की परवरिश कर रही थीं। परिवार में कोई वयस्क पुरुष न होने के कारण आजीविका का कोई स्थायी साधन नहीं था, जिससे बच्चों की शिक्षा और घर के खर्च पूरे करना कठिन हो गया था।राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्रामोत्थान परियोजना (आईफैड द्वारा वित्तपोषित) ने तारी देवी के जीवन में नई उम्मीद जगाई। इस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों की आय बढ़ाना, पलायन रोकना और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। समूह बैठकों में तारा देवी की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें ‘अल्ट्रा पुअर योजना’ के लिए चयनित किया गया।परियोजना में 35 हजार की ब्याज-मुक्त धनराशि सीधे उनके खाते में हस्तांतरित की गई।जिससे उन्होंने छह बकरियां खरीदकर बकरी पालन का कार्य प्रारंभ किया। जल्द ही यह निर्णय उनके जीवन में बड़ा परिवर्तन लेकर आया।अब तक तारी देवी चार बकरियां बेचकर 12 हजार की आय अर्जित कर चुकी हैं। वहीं नियमित रूप से हर माह एक हजार की किश्त संकुल संघ को जमा कर रही हैं। वर्तमान में उनके पास 14 बकरियां हैं, जिनसे उन्हें निरंतर आय प्राप्त हो रही है। इस आमदनी से वे अपने बच्चों की शिक्षा, घर की आवश्यकताओं और पारिवारिक खर्चों को सहजता से पूरा कर रही हैं।
तारी देवी बताती हैं कि ग्रामोत्थान परियोजना से जुड़ने के बाद मेरे जीवन में बड़ा बदलाव आया है। पहले परिवार की जरूरतें पूरी नहीं कर पाती थी। अब अपनी मेहनत से आमदनी कमा रही हूं। बकरी पालन ने मुझे आत्मनिर्भर बनाया और आत्मविश्वास बढ़ाया है।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

कारोबार

राष्ट्रपति भवन ऐसे महकेगा तराई के ‘फुलवारी’ समूह के हुनर की खुशबू

लोक निर्णय, रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर: नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान तराई के फुलवारी समूह के हुनर
उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व