टनकपुर पावर स्टेशन ने रिटायर्ड पटवारियों की सूची क्यों मांगी
चंपावत।टनकपुर पावर स्टेशन, एनएचपीसी लिमिटेड (भारत सरकार का एक नवरत्न उपक्रम) के पावर स्टेशन प्रमुख ने जानकारी दी कि टनकपुर पावर स्टेशन की भूमि सीमाओं के सटीक सीमांकन एवं भूमि संबंधी अन्य मामलों में सहयोग प्रदान करने के लिए उत्तराखंड सरकार से सेवानिवृत्त एक पटवारी को मानदेय के आधार पर नियुक्त करने का प्रस्ताव किया गया है।पावर स्टेशन प्रमुख ने बताया कि यह पहल पावर स्टेशन की भूमि सीमाओं की स्पष्टता सुनिश्चित करने तथा भविष्य में संभावित सीमा विवादों से बचाव के उद्देश्य से की जा रही है। प्रस्ताव के अनुसार नियुक्त किए जाने वाले पटवारी के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 10 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है। साथ ही अभ्यर्थी शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हों और उनकी आयु 65 वर्ष से अधिक न हो। जिन अभ्यर्थियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के अंतर्गत सेवा से निवृत्ति ली है, उन्हें 58 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद ही नियुक्ति हेतु पात्र माना जाएगा।चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं योग्यता आधारित होगी। इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन एक संक्षिप्त साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।इस संबंध में एनएचपीसी लिमिटेड ने जिला प्रशासन जिले के इच्छुक एवं पात्र सेवानिवृत्त पटवारियों की सूची मांगी हैसाक्षात्कार एवं नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जा सके।




