चंपावत डीएम के समक्ष ऑपरेटर व कर्मचारी हो गए भावुक
चम्पावत।दीपावली पर जिलाधिकारी मनीष कुमार मंगलवार देर रात स्वाला पहुंचकर सड़क निर्माण एवं रखरखाव कार्य में लगातार जुटे लोडर ऑपरेटरों और कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्होंने मिठाई वितरित कर सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि आप सभी ने पूरे मानसून सीजन के दौरान प्रतिकूल परिस्थितियों में, दिन-रात फील्ड में रहकर जोखिम उठाते हुए सड़क को सुचारु बनाए रखने में जिस समर्पण और जिम्मेदारी का परिचय दिया है, वह प्रशंसनीय है।उन्होंने सभी को सुरक्षित कार्य करने और सौहार्द, सहयोग व सकारात्मकता के साथ आगे भी जिले के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। इससे भावुक
कर्मचारियों ने जिलाधिकारी द्वारा दी गई शुभकामनाओं और आत्मीय व्यवहार के लिए आभार व्यक्त किया।साथ ही कहा कि यह प्रेरणादायक पहल उन्हें और अधिक ऊर्जा व समर्पण के साथ कार्य करने के लिए उत्साहित करती है।




