शहीद जवानों को याद किया गया
रुद्रपुर:पुलिस स्मृति दिवस पर मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर डयूटी के दौरान अपनी शहादत देने वाले जनपद के चार पुलिस कर्मियों के चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित किए और सलामी देकर सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस का उद्देश्य भी यही है कि शहीद जवानों की आहूति को याद किया जा सके,क्योंकि शहादत क भी भुलाई नहीं जा सकती है। जनपद से एक पुलिस कर्मी धनराज सिंह डयूटी के दौरान शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि समाज की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस विभाग पर है और दायित्वों का निर्वहन करने वाले शहीद जवानों की बदौलत ही जनता का विश्वास खाकी पर हुआ है। उन्होंने कर्मियों को दायित्वों के प्रति सजग रहने का आहवान किया। इस मौके पर एसपी क्राइम निहारिका तोमर,एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी,सी ओ सदर प्रशांत कुमार,एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
–_




