उत्तराखंड

उत्तराखंड में आतिशबाजी में फूंक दिए 100करोड़

रुद्रपुर:दीपावली पर उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर सहित विभिन्न जिलों में शहर और ग्रामीण अंचलों का नजारा कुछ अलग ही था। लोगों ने सोमवार रात घरों,मंदिरों और दुकानों में मां लक्ष्मी-गणेश की पूजा की।फिर क्या था, लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। जिससे आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। हर कोई इस पल का आनंद लेते दिखा।आसमान में रंग-बिरंगी फुलझडियां और पटाखे छाए रहे।महंगे पटाखे फोड़े गए।आतिशबाजी के जश्न में उत्तराखंड में करीब 100 करोड़ रुपये पटाखों में फूंक दिए गए। खुशी की खातिर लोग त्योहार पर विभिन्न चीजों की खरीदारी करते हैं तो पटाखा भी खरीदने में क्यों पीछे रहे। दिल्ली में पटाखों पर रोक है।दिल्ली का एक परिवार तीन साल से गदरपुर के एक पटाखा कारोबारी के यहां से पटाखा खरीदकर ले जाता है। पिछले दोनों बार पटाखा फोड़ने पर पांच पांच हजार का जुर्माना भी लगा था तो भी इस बार दीवाली पर पटाखा खरीदने गदरपुर आया था।जब पटाखा विक्रेता ने पूछा कि पिछले दोनों बार पटाखा फोड़ने पर जुर्माना लग चुका है तो पटाखा क्यों खरीदने आए हैं।इस पर दिल्ली के युवक ने कहा कि दीपावली हमारा खुशियों का पर्व है।यह हमारी संस्कृति है।बुजुर्गों ने भारतीय संस्कृति को सिखाया है तो इसे अपने बच्चों को भी सीखाते रहेंगे।भले ही 50 हजार का जुर्माना लग जाए,कोई फर्क नहीं पड़ता है, आतिशबाजी जरूर करेंगे।युवक ने करीब पांच हजार रुपये का पटाखा खरीदा। उत्तराखंड व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष और पटाखे का थोक विक्रेता अशोक छाबड़ा का कहना था कि वह उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में पटाखे थोक में बेचते हैं।उत्तराखंड में इस बार करीब सौ करोड़ रुपये के पटाखे दिवाली पर बेचे गए हैं।जो पिछले वर्ष की अपेक्षा 25 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई है। हालांकि करीब 25 प्रतिशत पटाखों के रेट भी बढ़ गए हैं।बताया कि लोग महंगे पटाखे ज्यादा खरीदे हैं।सबसे महंगा सिंगल पटाखा बम 16 हजार रुपये में बेचा गया।लोगों ने कहना है कि दीपावली के इस पावन पर्व पर आतिशबाजी करना एक परंपरा है, जो हमें खुशियों और रोशनी के महत्व को याद दिलाती है। इस बार जीएसटी कम होने से लोग ज्यादा खर्च किए हैं।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
उत्तराखंड

हरिद्वार में महिलाओं को सशक्त बनाने के दिए टिप्स

हरिद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वागत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को शुक्रवार को भी सरस केंद्र, जमालपुर