जानें,यूएस नगर में कितनी हुई धन की वर्षा
यूएस नगर: धनतेरस पर शनिवार को जमकर खरीददारी हुई। ऊधम सिंह नगर में करीब पांच सौ करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। पिछले वर्ष की अपेक्षा करीब 30 प्रतिशत अधिक का कारोबार हुआ है।इससे दुकानदारों के चेहरे पर खुशी दिखीं। सबसे ज्यादा उछाल ऑटोमोबाइल्स में दिखा।इसकी वजह जीएसटी कम होना बताया गया। सोना और चांदी में भी उछाल होने की ज्यादा उम्मीद थी,लेकिन गोल्ड और सिल्वर का भाव ज्यादा होने से उम्मीद से कम बिकी। शनिवार को वाहनों की बिक्री भी अपेक्षा से कम हुई।इसकी वजह शनिवार को ज्यादातर लोग लोहा या इससे बने उत्पाद नहीं खरीदते हैं।हालांकि धनतेरस का शुभमुहूर्त रविवार अपराह्न पौने दो बजे तक है।इसलिए रविवार को वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री होने की उम्मीद जताई जा रही है।इसे लेकर वाहन विक्रेता काफी उत्साहित हैं।शनिवार कई नई कारें और बाइक की बिक्री हुई।
बाजारों में रौनक देखने को मिली। बाजारों में भीड़ इतनी थी कि पैर रखने की जगह नहीं थी।लोग एक दूसरे को धक्का देते हुए खरीदारी की। ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की खूब बिक्री हुई।इस बार धनतेरस पर डिजिटल भुगतान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली।ऑनलाइन ऑर्डर और डिजिटल भुगतान की संख्या में लगभग 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। लोगों ने घरों में भगवान धनवंतरी की पूजा कर सुख, समृद्धि और धन का आशीर्वाद मांगा। इस त्योहार के दौरान बाजारों में रौनक और उत्साह देखा गया, जो आर्थिक समृद्धि का प्रतीक है। बताया जा रहा है कि धान की फसल की समय पर बिक्री हुई और इस बार बारिश से ज्यादा फसल बर्बाद नहीं हुई। व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री राजेश बंसल ने बताया कि जिले में आज करीब पांच सौ करोड़ का कारोबार हुआ है।जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब , 30 प्रतिशत अधिक हुआ है।ऑटोमोबाइल्स में करीब 30 प्रतिशत और वाहनों की बिक्री में करीब 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।शनिवार की वजह से वाहनों की बिक्री कम हुई है,लेकिन धनतेरस का शुभमुहूर्त रविवार दोपहर तक है,इसलिए रविवार को ज्यादा वाहनों की बिक्री होने की उम्मीद है।इधर, रोडवेज बसों में सफर के लिए मारामारी रही।रोडवेज बसों में जगह नहीं मिली तो लोग निजी वाहनों का सहारा लिया और गंतव्य तक पहुंचे।दीपावली पर तीन दिन तक अवकाश होने पर बरेली, खटीमा, दिल्ली,हरिद्वार रूट की बसने ज्यादा भीड़ रही।




