जानें,राशन कार्डधारकों की ई_ केवाईसी कराने की अंतिम तिथि क्या है
चम्पावत।जिला पूर्ति अधिकारी, प्रियंका भट्ट ने जनपद के समस्त राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि जिन कार्डधारकों द्वारा वर्तमान समय तक अपने राशन कार्ड/यूनिटों की ई-केवाईसी (ई-केवाईसी) नहीं कराई गई है, वे इसे तुरंत पूरा करवा लें।ई-केवाईसी की प्रक्रिया सभी कार्डधारक अपने क्षेत्र के नजदीकी/सम्बन्धित उचित दर विक्रेता के पास जाकर अपने परिवार के सभी सदस्यों का बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) लगाकर सत्यापन कराकर 20 नवम्बर तक ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करा लें।जिला पूर्ति अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समयान्तर्गत 20 नवंबर तक ई-केवाईसी नहीं करने की स्थिति में संबंधित राशन कार्ड धारक का राशन कार्ड अस्थाई रूप से निष्क्रिय किया जा सकता है।
सभी राशन कार्ड धारकों से अनुरोध है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए अंतिम तिथि से पहले यह आवश्यक प्रक्रिया अवश्य पूरी कर लें।





