अध्यात्म ऊधम सिंह नगर

श्रीराम ने उठाया शिव धनुष तो तालियों से गूंजा पंडाल

रुद्रपुर- (केलाखेड़ा/जयनगर)
श्री शिव शक्ति सामाजिक एवं धार्मिक सेवा समिति जयनगर द्वारा आयोजित श्री अवध रामलीला कला मंचन के तीसरे दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीला, सीता स्वयंवर की अलौकिक झांकी ने उपस्थित जनसमूह को भक्ति भाव से भावविभोर कर दिया। भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, जनक और विश्वामित्र सहित अन्य पात्रों की उत्कृष्ट प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भगवान श्रीराम की आरती कर किया। जैसे ही मंच पर प्रभु श्रीराम ने शिव धनुष उठाया, पूरा पंडाल “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा।केलाखेड़ा में सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के अंतिम दिन भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया गया। मंच पर अयोध्या नगरी का अद्भुत चित्रण करते हुए भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और भरत-शत्रुघ्न की झांकियों ने दर्शकों को अध्यात्म और भक्ति में डुबो दिया। समापन अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भगवान श्रीराम दरबार का तिलक कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी कलाकारों एवं समिति सदस्यों को बधाई दी।कहा कि रामलीला भारतीय संस्कृति, मर्यादा और आदर्शों का सजीव प्रतीक है। भगवान श्रीराम ने अपने जीवन से हमें सत्य, कर्तव्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में नैतिकता, सद्भाव और एकता की भावना को मजबूत करते हैं। रामलीला केवल एक मंचन नहीं, बल्कि भारतीय जीवन मूल्यों का आधार है, जो आने वाली पीढ़ियों को हमारी परंपराओं से जोड़े रखता है। उन्होंने कहा कि जयनगर और केलाखेड़ा की रामलीला समितियाँ जिस समर्पण के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीलाओं का मंचन कर रही हैं, वह सराहनीय और प्रेरणादायक है। ऐसे आयोजन समाज में आस्था और भक्ति का वातावरण बनाए रखते हैं।कार्यक्रम में श्री शिव शक्ति सामाजिक एवं धार्मिक सेवा समिति जयनगर के अध्यक्ष शक्ति सिंह, सनातन धर्म रामलीला समिति केलाखेड़ा अध्यक्ष अजय कालरा, बसंत कुमार सिंह, श्याम सिंह, संदीप सिंह, रणधीर सिंह, अजय कालरा, राजेश कुमार ओझा, वेद प्रकाश पाल, संजय सिंह, चंद्रभान सिंह, प्रदीप सिंह, धर्म सिंह, कन्हैया सिंह, हिमांशु शर्मा, चंद्रदेव सिंह, बब्बन सिंह, नारायण मौर्य, राजेश सिंह, कमल सिंह, सूरज सिंह, संदीप सिंह, प्रेमपाल, विक्रम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सचिन सिंह, नारायण, रणजीत सिंह, कुलदीप सिंह, आदित्य सिंह, अंकित सिंह, नितिन सिंह, राकेश सिंह, समर बहादुर सिंह, सतेंद्र कुमार, नन्हे भगत, मनजीत सिंह, राहुल सिंह, सागर सिंह, राजभूषण सिंह, डॉक्टर संजीव राय, जय सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अमर सिंह, मंगल सिंह, प्रवीण सिंह, रामकरण, विधि नारायण, भानु प्रताप, संजय, विशाल, कुंवर सिंह, नीरज, सुरजीत, लक्ष्मण, ध्रुव, संजीत, सत्येंद्र, राकेश, समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन, समिति पदाधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार