जानें,हरिद्वार नगर में कूड़ा फेंकने पर लगेगा जुर्माना
हरिद्वार: दिवाली को देखते हुए मुख्य नगर आयुक्त हरिद्वार नंदन कुमार ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने सफाई निरीक्षकों और पर्यावरण मित्रों की बैठक लेकर दिवाली से पहले स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।नगर आयुक्त नंदन कुमार ने बुधवार को बैठक में कहा कि शहर के सभी 60 वार्डों और बाजारों में सफाई व्यवस्था को दोनों पालियों में दुरुस्त किया जाए। बाजारों में अक्सर दिन में कचरा उठान में दिक्कत होती है, जिसे देखते हुए नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि बाजारों के कचरा वाहनों को रात में और बाजार खुलने से पहले चलाया जाए।जिससे ग्राहकों और दुकानदारों को स्वच्छ माहौल मिल सके। शहर के सभी नाले-नालियों की विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग कराने के भी निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने कहा कि कूड़ा यहां-वहां फेंकने वाले लोगों पर तत्काल जुर्माना (चालान) कार्रवाई अमल में लाई जाए।





