काशीपुर में छापेमारी कर आठ नमूने भरे
रुद्रपुर: ऊधम सिंह नगर के सहायक आयुक्त डॉक्टर प्रकाश फुलारा ने आशा आर्या खाद्य सुरक्षा अधिकारी, रुद्रपुर एवं अपर्णा साह, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, काशीपुर ने काशीपुर में प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। इस दौरान छह नमूने लिए। इनमें मावा, दूध,बेसन लड्डू, बालूसाई, कलाकन्द और कोकोनट बर्फी के एक एक नमूना शामिल हैं।सभी नमूनों को राजकीय औषधि एवं खाद्य प्रयोगशाला रुद्रपुर ने जांच के लिए भेजा जाएगा।





