अपराध

जानें,हरिद्वार में किन किन स्थानों पर होंगी पटाखों की बिक्री

हरिद्वार: नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय कक्ष में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने व्यापारियों से अपेक्षा की है कि दीपावली के अवसर पर लगाई जाने वाली अस्थाई पटाखों की दुकानों के लिए सभी को लाइंसेंस लेने के लिए नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय एवं संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी कार्यालय में लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए कहा।बिना लाइसेंस के पटाखों की दुकान लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा पूर्व ने चिन्हित किए गए स्थानों पर ही लगाने के निर्देश दिए।उन्होंने फायर सर्विस एवं जल संस्थान को शहर में संचालित हो रहे एवं बंद पड़े हाईड्रेंट का सयुक्त निरीक्षण करने को कहा।जो हाईड्रेंट कार्य नहीं कर रहे हैं,उनको दुरस्त करें। उन्होंने नगर निगम को सफाई व्यवस्था और ऊर्जा निगम को बिजली आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। पटाखों की बिक्री के लिए पंतद्वीप मैदान,रोडीबेलवाला, सूखी नदी, मायादेवी प्रांगण, मायादेवी रामलीला मैदान,ललतारौ पुल मैदान,बिल्केश्वर कुंभ मेला पार्किंग स्थल,ऋषिकुल मैदान,भल्ला कालेज की सड़क टाऊन हॉल, एसडी कॉलेज कनखल, दक्ष मन्दिर प्रागंण कनखल,बड़ा अखाड़ा शमशान घाट रोड कनखल, जगजीतपुर फुटबॉल मैदान, पुल जटवाड़ा ज्वालापुर,इंटर कॉलेज ज्वालापुर, सेक्टर – 4 पीठ बाजार भेल , चिन्मय डिग्री कॉलेज मैदान चिन्हित किए गए हैं। बैठक में सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ,मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सैनी ,एसएनए नगर निगम ऋषभ उनियाल,व्यापार मंडल के पदाधिकारी संजीव नैय्यर,प्रदीप कालरा,राम अरोड़ा,संदीप शर्मा,राजेश पूरी,विकी तनेजा,अमन शर्मा, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकरी मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

अपराध उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग: आईआईएम कैडेट की स्विमिंग पूल में डूबने से मृत्यु

देहरादून: केरल के आईआईएम कैडेट की स्विमिंग पूल में डूबने से मृत्यु हो गई।देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में
अपराध ऊधम सिंह नगर

बिग ब्रेकिंग, पंत विवि के छात्र का शव हॉस्टल में मिला

पंतनगर:गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र का शव हॉस्टल में फंदे से लटका मिला।इससे विवि में हड़कंप