अपर सचिव ने किन स्कूल में बच्चों के साथ लंच चखा
रुद्रपुर:भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अपर सचिव डॉ. सज्जन सिंह यादव ने सोमवार को आकांक्षी विकास खंड गदरपुर के ग्राम रामबाग और आसपास के क्षेत्रों का व्यापक दौरा किया। विभिन्न योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की समीक्षा की और स्थानीय जनता से संवाद स्थापित किया।
सचिव डॉ. यादव ने सबसे पहले “नारी शक्ति रजाई ग्रोथ सेंटर, रामबाग” और स्वयं सहायता समूहों व विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने रामबाग के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन, पोषण, शिक्षण सामग्री और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने छोटे बच्चों को अपने हाथों से भोजन कराकर आत्मीयता का परिचय दिया ।इसके बाद प्राथमिक विद्यालय, रामबाग का निरीक्षण कर बच्चों के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन भी किया। डॉ. यादव ने स्थानीय किसान प्रकाश चंद मल्लिक की ड्रैगन फ्रूट की खेती का भी निरीक्षण किया। किसान ने बताया कि उन्हें सरकार की सब्सिडी योजना का लाभ मिला है और उद्यान विभाग समय-समय पर तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करता है। डॉ. यादव ने इस अभिनव खेती को कृषि विविधीकरण का उत्कृष्ट उदाहरण बताया और किसान के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे मॉडल ग्रामीण युवाओं को कृषि उद्यमिता की ओर प्रेरित करेंगे। इसके बाद उन्होंने आदर्श नगर स्थित “आरोग्य मंदिर” का निरीक्षण किया।सीएचओ मोनिका नेगी ने उन्हें प्राथमिक उपचार, दवाओं की उपलब्धता, और ग्रामीण जनता को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी। निरीक्षण के ब अपर सचिव श्री यादव ने कलक्ट्रेट सभागार में आकांक्षी जनपद एवं आकांक्षी ब्लाक में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि नीति आयोग के सामाजिक व आर्थिक संकेतांको पर कार्य करते हुए हुए कार्यक्रम की जानकारी दी। इस मौके पर पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर केके अग्रवाल, ओसी गौरव पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद थे।





