अपराध उत्तराखंड

विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास,महिला आयोग नाराज

हरिद्वार। हरिद्वार के रोशनाबाद के गांव में ससुराल पक्ष द्वारा विवाहिता को जिंदा जलाने के मामले को राज्य महिला आयोग ने गंभीरता से लिया है। विवाहिता भारती की शादी एक साल पहले अक्टूबर, 2024 को आशीष कुमार पुत्र विजय पाल से रोशनाबाद के एक गांव हुई थी।महिला को ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। पीड़िता की बहन ने बताया कि शादी के कुछ माह बाद भारती को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। परिवार की ओर से कई बार समझौते के प्रयास किए गए, लेकिन उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं लिया।पिता ने शिकायती पत्र में बताया कि 24 सितम्बर,2025 को भारती की बेटी हुई तो भारती पर अत्याचार और बढ़ गए।उसे गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई।11 अक्टूबर को पति आशीष कुमार उसके पिता विजय पाल व सास, नन्द और जेठ ने कथित रूप से पेट्रोल डालकर भारती को जिंदा जलाने का प्रयास किया। जिससे वह 80 प्रतिशत तक झुलस गई।गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल को तुरंत और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कहा कि यह अत्यंत निंदनीय और मानवता को झकझोर देने वाली घटना है। किसी भी कीमत पर आरोपित बख्शे नहीं जाएंगे। हर दोषी को कानून के तहत कठोरतम सजा दिलाई जाएगी।उन्होंने हरिद्वार पुलिस को निर्देशित किया है कि किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाए। यह मामला महिला सुरक्षा और न्याय की कसौटी बने।एसओ सिडकुल ने बताया कि प्राथमिकी पंजीकृत कर उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। पीड़िता का उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
उत्तराखंड

हरिद्वार में महिलाओं को सशक्त बनाने के दिए टिप्स

हरिद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वागत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को शुक्रवार को भी सरस केंद्र, जमालपुर