अध्यात्म उत्तराखंड

जानें,कहां पर सिंहस्थ कुंभ 2028 की रुपरेखा पर हुई चर्चा

हरिद्वार:सिंहस्थ कुम्भ मेलाधिकारी मंडलायुक्त, आशीष सिंह, जिलाधिकारी उज्जैन रौशन सिंह तथा उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने रविवार को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की आचार्य पीठ श्री हरिहर आश्रम, कनखल जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान आगामी सिंहस्थ कुम्भ 2028 की रुपरेखा, आयोजन-प्रबंधन एवं आध्यात्मिक समन्वय से जुड़े विविध विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। स्वामी जी ने सिंहस्थ जैसे विराट आयोजन को संस्कृति, साधना और समरसता के अद्भुत संगम के रूप में प्रतिष्ठित करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं ।इसके साथ ही अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़ा के महासचिव श्री महंत रवीन्द्र पुरी एवं निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद जी से भी भेंट कर विचारों का आदान-प्रदान किया। इस मौके मेला प्रतिष्ठान के विकास शर्मा भी मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
अध्यात्म

आज का पंचांग – 5 सितम्बर 2025

विक्रम संवत्सर २०८२शक संवत १९४७,विश्वावसु माह:-भाद्रपद,पक्ष:-शुक्ल,तिथि:-त्रयोदशी,पर्व:-श्री गणेशोत्सव, ऋतु:-शरद, सूर्योदय:-प्रातःकाल ६:०१,सूर्यास्त:-सांध्यकाल ६:३८, दिशाशूल:-पश्चिम ( आज पश्चिम एवं दक्षिण-पश्चिम कोण की दिशा