जानें,किस जिले में सील तोड़ स्टोन क्रशर चलाने पर प्राथमिकी
हरिद्वार।सरकार को राजस्व की हानि पहुंचने वालों के विरूद्ध जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का डंडा चलना शुरू हो गया है। अवैध खनन की शिकायत पर डीएम ने जिला खान अधिकारी काज़िम रज़ा को विभागीय दल के साथ छापेमारी की हिदायत दी। जिला खान अधिकारी ने टीम के साथ शनिवार शाम ग्राम बाड़ीटीप स्थिप स्टोन क्रेशरों पर छापेमारी की। इस दौरान पाया गया कि मैसर्स अवनि स्टोन क्रशर को छह अक्टूबर को सीज किया गया था। अवनि स्टोन क्रेशर के संचालक ने सील को तोड़कर क्रशर संचालित करने व अवैध खनिज को लिए जाने पाया गया।इस कारण क्रशर के संचालक एवं मालिक के विरुद्ध कोतवाली लक्सर में प्राथमिकी दर्ज कराते क्रेशर को पुनः सील किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन एवं भंडारण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।





