जानें, पंत विवि में 12 अक्टूबर को क्यों रहेगा पूर्ण कार्य दिवस
पंतनगर:पंत विवि में अखिल भारतीय कृषि मेला चल रहा है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 12 अक्टूबर यानी रविवार को मेले में नकल विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता और किसानों की प्रगति विषय पर आयोजित गोष्ठी और संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दृष्टिगत कुलपति ने निर्णय लिया है।इसलिए रविवार को कार्य दिवस रहेगा और 21 अक्टूबर यानी मंगलवार को पूर्ण अवकाश घोषित करने पर सहमति बनी है।इस तरह का आदेश सभी डीन,निदेशक और विभागाध्यक्षों को पंत विवि की कुलसचिव डॉक्टर दीपा विनय ने जारी किया है।मंगलवार को कक्षाओं की क्षतिपूर्ति शिक्षक अतिरिक्त कक्षाएं लेकर पूरा करेंगे।





