जानें,स्वास्थ्य सचिव ने किस मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया
देहरादून:स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार शुक्रवार को जनपद रुद्रप्रयाग प्रवास पर पहुंचकर संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा। उन्होंने मार्ग में पड़ने वाले श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं और उपचार की गुणवत्ता की जानकारी ली।स्वास्थ्य सचिव ने सीटी स्कैन, एमआरआइ और कैथ लैब की कार्यप्रणाली का बारीकी से जाना। कहा कि कैथ लैब का संचालन नियमित रूप से हो। इसके लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है। बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मेडिकल कॉलेज परिसर से आयोजित जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही कहा कि मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है और समाज के हर वर्ग को इसके प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि तनावमुक्त जीवन, संतुलित आहार, पर्याप्त नींद और सकारात्मक सोच मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक तत्व हैं। स्वास्थ्य सचिव ने मेडिकल कॉलेज परिसर में एक नए पीआरओ सेंटर का भी उद्घाटन किया। यह केंद्र मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए कार्य करेगा।कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना को ओपीडी सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने को कहा।




