किस कालेज की ऑडिट रिपोर्ट में अनियमितता का खुलासा
देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओटी इमरजेंसी ब्लॉक में निर्माण और उपकरणों की खरीद के मामले में महालेखाकार (ऑडिट) की रिपोर्ट में अनियमितताएं मिली हैं। डीपीआर में तय दरों से 3.45 करोड़ रुपये कम मूल्य के कैमरे, मशीनें और उपकरण लगाए गए हैं। रिपोर्ट में पाया गया कि सीएसएसडी के लिए दो मशीनें 50 लाख रुपये प्रति की दर से खरीदी जानी थीं, लेकिन निर्माण एजेंसी ने 13.90 लाख रुपये का आपूर्ति आदेश जारी किया।अस्पताल परिसर में 61 आधुनिक सीसीटीवी कैमरे 54,553 रुपये प्रति दर से लगाने के लिए 33.27 लाख रुपये का प्रावधान था। मगर चार हजार रुपये प्रति कीमत वाले कैमरे लगाए गए हैं।सीएसएसडी में नॉन शेड्यूल्ड आइटम 80 लाख रुपये के लगाने की बजाय 14.5 लाख रुपये के ही उपकरण खरीदे गए। अन्य उपकरणों में भी 163.37 लाख रुपये की कटौती की गई।ऑडिट रिपोर्ट सामने आने के बाद प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने 29 सितंबर को एमएस के नेतृत्व में जांच समिति बना दी। साथ ही एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी थी। एमएस डॉ. आरएस बिष्ट ने तीन अक्तूबर को प्राचार्य को चिट्ठी लिखकर जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराने की सिफारिश की। यहां बता दें कि मामले की शिकायत लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत ने सीएम हेल्पलाइन पर की थी। इसके आधार पर ऑडिट टीम ने अगस्त में जांच की थी।





