उत्तराखंड कारोबार

हरिद्वार में महिला समूहों के उत्पादों की गुणवत्ता पर क्या बोलीं सीडीओ

हरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने गुरुवार को विकासखंड भगवानपुर क्षेत्र के प्रकाशमय सीएलएफ’ द्वारा संचालित उद्यम, आलू चिप्स और नमकीन उत्पादन इकाई का निरीक्षण किया। यह उद्यम ग्रामोत्थन (रीप) परियोजना के तहत वैल्यू चेन सपोर्ट और एनआरएलएम के माध्यम से स्थापित किया गया है।सीडीओ ने आलू से बन रही आलू चिप्स की सम्पूर्ण प्रक्रिया, मार्केट सर्वे रिपोर्ट, बिक्री रिपोर्ट और उत्पाद की गुणवत्ता पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।सीडीओ ने सर्वप्रथम आलू चिप्स व नमकीन का व्यवसायिक उत्पादन करने, विपणन का रोस्टर प्लान वर्ष भर का तैयार कर इसे लागू करने,उत्पादों की ब्रांडिंग एवं पैकिंग को मुख्य रूप से फोकस कर मार्केट में लांच करने को कहा।मार्केटिंग की जिम्मेदारी बीएमएम भगवानपुर और सहायक प्रबंधक सेल्स को सौंपी गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने 15 अक्टूबर के बाद से प्रतिदिन 25 किलोग्राम आलू चिप्स का उत्पादन सुनिश्चित करने को कहा। इस यूनिट में जितनी क्षमता की मशीनें लगी हैं, उसका पूर्ण उपयोग करते हुए उत्पादों को बाजार में विपणन करना सुनिश्चित करें ।उन्होंने समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे हैंडीक्राफ्ट के उत्पादों का भी जायजा लिया और उनकी उच्च गुणवत्ता तथा बेहतरीन बनावट की प्रशंसा की। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे आलू चिप्स/नमकीन और हैंडीक्राफ्ट की क्वालिटी बाजार में अपनी पहचान बनाएंगे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

कारोबार

राष्ट्रपति भवन ऐसे महकेगा तराई के ‘फुलवारी’ समूह के हुनर की खुशबू

लोक निर्णय, रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर: नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान तराई के फुलवारी समूह के हुनर
उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व