जानें, उत्तराखंड में कब से होंगी अर्धवार्षिक परीक्षाएं
रुद्रपुर: उत्तराखंड में माध्यमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक गृह परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। एससीईआरटी उत्तराखण्ड द्वारा प्राप्त कक्षा छह से लेकर 12 तक की परीक्षा 17 अक्टूबर से शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर मुकुल सती ने आठ अक्टूबर को सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि परीक्षा के प्रश्नपत्र तैयार कर सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध करायी गई है।परीक्षा का कार्यक्रम तिथि एवं एससीईआरटी उत्तराखण्ड द्वारा प्रेषित परीक्षा सामग्री इस पत्र के साथ इस आशय से प्रेषित किया जा रहा है कि सुचिता एवं गोपनीयता का ध्यान रखते हुए प्रश्नपत्र मुद्रित कराना सुनिश्चित करें। परीक्षा कार्यक्रम में जनपद स्तर से किसी भी प्रकार से परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी। एससीईआरटी उत्तराखण्ड द्वारा ऐसे विषय जिनके प्रश्नपत्र
विकसित नहीं किए गए हैं, जिनमें उर्दू, पंजाबी सहित अन्य क्षेत्रीय भाषायें, कम्पयूटर विज्ञान, इन्फॉरमेशन
टेक्नोलॉजी, मल्टी स्कीलिंग एवं अन्य सम्मिलित हैं, के प्रश्नपत्र आवश्यकतानुसार जनपद स्तर से समिति गठित करते हुए प्रश्न पत्र तैयार कर परीक्षाएं सम्पादित कराई जाएं। 17 अक्टूबर से संलग्न निर्धारित समय सारणी के अनुसार सम्पन्न करवाने के लिए
प्रधानाचार्यो/ प्रधानाध्यापकों को समयान्तर्गत निर्देश प्रदान करते हुए परीक्षाएं सम्पन्न करवाई जाएं।




