किस पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि रची जा रही उनकी हत्या की साजिश
रुद्रपुर:पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने रम्पुरा चौकी में तहरीर देकर कहा है कि पांच अक्टूबर को वह रम्पुरा बस्ती में अपने भाई संजय ठुकराल के साथ धार्मिक अनुष्ठान में गया था शाम को खबर मिली कि कुछ युवक ड्राइवर के साथ हाथापाई व अभद्रता करते हुए गाड़ी पर हाथ मार रहे हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।उसी दिन उनके ड्राइवर राजू गुप्ता ने भी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। ठुकराल ने आशंका जताई कि सत्ताधारी नेताओं के संरक्षण में इलाके के कुख्यात बदमाश के दम पर उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। दूसरे पक्ष से वार्ड-22 के के मोहित कोली ने तहरीर देकर कहा कि पांच अक्टूबर की शाम को धार्मिक अनुष्ठान के बाद उसके साथ उसके तीन लोगों ने अभद्रता,हाथापाई और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। देख लेने की धमकी भी दी है।इससे उसे जानमाल का खतरा बना है।पूर्व विधायक ठुकराल बताया कि एक स्थानीय सत्ताधारी जनप्रतिनिधि का भतीजा है। जिसे सजा भी हुई है।दूसरा आरोपित पूर्व मेयर एवं भाजपा नेता का सगा भाई है। जिनके खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास जैसे मुकदमा पंजीकृत है। सीओ सादर प्रशांत कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और युवक मोहित कोली की ओर से शिकायती पत्र चौकी में देने की जानकारी है। मामले की जांच की जाएगी।




