जानें, भारतीय मानक ब्यूरो पर कारोबारी ने क्यों उठाया सवाल
रुद्रपुर: विश्व मानक दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) देहरादून शाखा की ओर से मंगलवार को रामपुर-नैनीताल हाईवे स्थित एक होटल में आयोजित मानक महोत्सव में बीआइएस के बारे में जानकारी दी गई। पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री और नैनीताल ऊधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने कहा कि मानक किसी भी उत्पाद की गुणवत्ता और विश्वसनीयता का आधार होते हैं।
उन्होंने उद्योग जगत से आह्वान किया कि वे “वोकल फॉर लोकल” के मंत्र को अपनाएं और भारतीय उत्पादों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाएं। कार्यक्रम के बाद जैसे ही सभागार से बाहर आए सांसद भट्ट से उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के बिलासपुर के कारोबारी वीरेंद्र कुमार जिंदल ने मुलाकात की।

साथ ही कहा कि वह भी दरवाजा, बोर्ड जैसे उत्पाद भारतीय मानक ब्यूरो के मानक के तहत बनाते हैं, लेकिन उनके उत्पाद को सरकारी विभाग नहीं खरीदता है। आरोप लगाया कि कुछ ऐसे राजघराने हैं,जिनके उत्पाद को खरीदा जाता है।तीन साल से सरकारी विभाग में उत्पाद बेचने के लिए चक्कर लगाते लगाते जूते घिस गए,लेकिन कुछ नहीं हुआ।उन्होंने बीआइएस की कमियां भी बताई।




