उत्तराखंड में दवाओं के 63 नमूने लिए
देहरादून:बच्चों की सेहत और सुरक्षा को लेकर शासन अलर्ट है।प्रतिबंधित कफ सिरप और संदिग्ध औषधियों के खिलाफ प्रदेशभर में सघन अभियान चलाया गया। सभी जिलों में मेडिकल स्टोर, थोक विक्रेताओं और अस्पतालों की औषधि दुकानों पर छापेमारी की गई।ड्रग कंट्रोलर व अपर आयुक्त एफडीए ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि अब तक 63 औषधियों के सैंपल एकत्र किए हैं।जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।





