रुद्रपुर:बंद घर से ढाई लाख नकदी सहित लाखों रुपए के जेवरात गायब हो गया।इससे मकान स्वामी के हाथ पैर फूल गए।वार्ड 19 खेड़ा निवासी इरशाद हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह ट्रैक्टर बिक्री का काम करते है। वह अपने भाई नावेद की शादी समारोह की तैयारी के लिए परिवार के साथ शनिवार को मुरादाबाद चले गए थे। पड़ोसी ने सोमवार को उन्हें मोबाइल पर घर के मुख्य गेट का ताला टूटने की जानकारी दी।जब वह घर पहुंचा तो देखा कि खिड़की टूटी थी।इसी से चोर अंदर घुसे होंगे। घर ।ए रखी अलमारी का लॉक टूटा था और इसमें रखे ढाई लाख रुपए,25 तोले सोने के जेवरात और आधा किलो चांदी के जेवरात गायब थे। सामान भी तितर बितर कर दिया। सूचना पर रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।बाद में फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।का पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है।