पुलभट्टा क्षेत्र में कार की टक्कर से युवक की मृत्यु
रुद्रपुर: पुलभट्टा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मृत्यु हो गई।जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
सितारगंज क्षेत्र के ग्राम बरी निवासी 40 वर्षीय सतविंदर सिंह पुत्र मंजीत सिंह गुरुवार शाम अपने साथ हरपाल सिंह पुत्र विक्रम सिंह के साथ बाइक से ग्राम बरा में दशहरा का मेला देखने गया था। मेले से लौटते समय रास्ते में पुलभट्टा थाना क्षेत्र में कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टरों ने गंभीर बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया।स्वजन ने घायलों को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया।फिर वहां से जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां पर डॉक्टरों ने सतविंदर को मृत घोषित कर दिया।मृतक मजदूरी करता था।स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।




