जानें,ओलिंपियन हाकी खिलाड़ी स्व.मोहम्मद शाहिद का मकान क्यों तोड़ा गया
वाराणसी। अपर जिलाधिकारी नगर आलोक वर्मा के नेतृत्व में टीम ने पुलिस लाइन से कचहरी तक सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे 13 और मकानों को तोड़ दिया। हालांकि इनमें कई लोगों ने मुआवजा ले लिया है। ध्वस्तीकरण के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करते हुए प्रशासन पर मनमानी का भी आरोप लगाया था।
कचहरी से संदहा के बीच पुलिस लाइन से कचहरी तक सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है।जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके।सड़क के चौड़ीकरण की जद में आ रहे मकानों में जिन लोगों ने मुआवजा नहीं लिया था।उन लोगों को लोक निर्माण विभाग ने मुआवजा लेने की एक सप्ताह का समय दिया था। रविवार को चौड़ीकरण की जद में आ रहे 13 मकानों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया।इनमें ओलिंपियन हाकी खिलाड़ी व पद्मश्री स्वर्गीय मोहम्मद शाहिद का भी मकान है।परिवार के नौ सदस्यों में शाहिद का परिवार साहित पांच लोगों ने मुआवजा ले चुका है।लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके सिंह के अनुसार चौड़ीकरण में 59 मकान आ रहे थे।जिन्हें तीन चरणों में तोड़ने की कार्रवाई की गई है।




