मेयर ने रम्पुरा में सीसी मार्ग का किया शिलान्यास
रुद्रपुर।महापौर विकास शर्मा ने वार्ड नं. 22 रम्पुरा क्षेत्र में इमली मंदिर के पास लीलाधर के घर से विक्की के घर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।उन्होंने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में आवश्यक विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जा रहा है। रम्पुरा क्षेत्र की सड़क और नाली निर्माण की मांग काफी समय से उठ रही थी। जिसे अब पूरा किया जा रहा है। महापौर ने आश्वस्त किया कि नगर के किसी भी वार्ड के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में विकास कार्यों की गति और तेज हुई हैजनता से जो वायदे किए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। संचालन भाजपा मीडिया प्रभारी राज कोली ने किया। इस अवसर पर वार्ड नं. 22 की पार्षद पूनम कोली, पार्षद पति चंद्रसेन चंदा, डॉ. महेश, राजकुमार कोली, डॉ. राजेंद्र रामसेवक, पूर्व नामित पार्षद राजू कोली, राजेंद्र दिवाकर, चंद्रपाल कोली, लीलावती, रामादेवी, सुरेश चंद्र, संजय कोली आदि मौजूद थे।




