उत्तराखंड राजनीति

डीएसबी परिसर छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर निर्दल का परचम

हल्द्वानी। डीएसबी परिसर छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर निर्दल प्रत्याशी करन सती जीत गए। करन ने एबीवीपी से चुनाव मैदान में खड़े तनिष्क मेहरा को 249 मतों से हरा दिया। करन को 1446 व तनिष्क को 1217 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद पर एनएसयूआइ के आयुष आर्य निर्विरोध चुनाव चुने गए थे। शनिवार को हुए मतदान में कुल 5450 मतदाताओं में 2679 मत पड़े। मतगणना के बाद
छात्रा उपाध्यक्ष पद पर तनीषा जोशी जीत गई।तनिषा को 1748 और प्रतिद्वंदी प्रत्याशी प्राची को 717 मत ही मिले । छात्र उपाध्यक्ष पद पर दिनेश चंद्र 2061 मत प्रात कर जीत गए।जबकि इसी पद पर शशांक को सिर्फ 415 मत ही मिले। संयुक्त सचिव पद पर जयवर्धन को 1290 व नितांत को 1149 मत मिले। जयवर्धन जीत गए।सांस्कृतिक सचिव पद पर भावेश विश्वकर्मा को 1522 मत और सत्यम को 1009 मत मिले। छात्रसंघ के कोषाध्यक्ष पद पर शिवेश कुमार निर्विरोध चुने गए थे।इधर,हल्द्वानी महिला महाविद्यालय की अध्यक्ष पद पर एनएसयूआइ की भावना थापा की जीत हुई। उन्होंने एबीवीपी प्रत्याशी को हराया।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
उत्तराखंड

हरिद्वार में महिलाओं को सशक्त बनाने के दिए टिप्स

हरिद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वागत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को शुक्रवार को भी सरस केंद्र, जमालपुर