जानें, छात्रसंघ चुनाव में क्यों रुचि नहीं ले रहे छात्र
रुद्रपर:सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ के विभिन्न पदों पर शनिवार को कड़ा मुकाबला होगा। कुल 8551 मतदाता हैं,लेकिन इनमें करीब 50 प्रतिशत ही पहचान पत्र ले पाए हैं।मतदान के लिए महाविद्यालय का पहचान पत्र जरूरी है। हालांकि मतदान के दौरान भी आइ कार्ड जारी किए जाएंगे। छात्रों का कहना था कि चुनाव के दौरान माहौल खराब हो जाता है।इससे चुनाव में छात्रों की रुचि नहीं दिख रही है।
अध्यक्ष पद पर नागेंद्र गंगवार और रजत सिंह बिष्ट के बीच काटे की टक्कर होगी। इसी तरहउपाध्यक्ष छात्र पद पर मोहम्मद नाजिश, चेतन भट्ट, उपाध्यक्ष छात्रा पद पर गायत्री टम्टा, सोनिया मंडल, सचिव पद पर जसवंत सिंह, नक्श देव सिंह,कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार, अभिषेक राय, आवेश पाल,संयुक्त सचिव पद पर आदित्य शर्मा, मोहन कोली, कृष्णा मिस्त्री, राघवेंद्र प्रताप सिंह के बीच मुकाबला होगा।इसके अलावा कला संकाय प्रतिनिधि पद पर सुनील, पूजा कुड़ाई, अंशू कुमारी,विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर कोमल डांगी, धीरज जोशी, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर वंश सागर, दक्ष कालड़ा, विवि प्रतिनिधि पद पर मोहित चंद्र भट्ट, मोहम्मद अरबाब और सांस्कृतिक सचिव पद पर अकांक्षा चौधरी, जीवन चंद्र भट्ट भी भाग्य आजमा रहे हैं। जीत के दावे सभी कसर रहे हैं,लेकिन इनमें कितना सच होगा,यह मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा प्रत्याशियों ने इंटरनेट मीडिया के जरिए मतदाताओं से संपर्क कर पक्ष में मतदान करने की अपील की।शनिवार सुबह 10 से अपराह्न दो बजे तक मतदान होगा। इसके लिए 14 बूथ बनाए गए हैं।सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। बैरिकेडिंग लगा दी गई है। तीन बजे से मतगणना होगी।रिजल्ट घोषित के बाद विजेता पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।




