जानें, उत्तर प्रदेश में पर्यटन नीति में क्या हुआ बदलाव
वाराणसी:उत्तर प्रदेश सरकार ने पयर्टन नीति में बदलाव किया है।नई पर्यटन नीति के तहत मकान में नौ से अधिक कमरे होने पर होम स्टे एंड बेड एंड ब्रेकफास्ट लाइसेंस नहीं मिलेगा।अभी तक पेइंग गेस्ट हाउस में पांच कमरे का ही लाइसेंस मिलता था।संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को घुसने रखकर पर्यटन नीति में बदलाव किया गया है। छह कमरे का ही लाइसेंस मिलेगा।जिसमें अधिकतम 12 बेड होगा। बताया कि विभागीय अधिकारी बेड एंड ब्रेकफास्ट का समय समय पर निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेंगे। नियम विरुद्ध पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।




