दीपक ने थामा यूकेडी का दामन
रुद्रपुर।उत्तराखंड क्रांति दल की रुद्रपुर की मलिक कालोनी में बुधवार को हुई बैठक में केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल, केंद्रीय संगठन मंत्री भवन बिष्ट, वरिष्ठ नेता हरीश पाठक और प्रमोद सती ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। राज्य के पलायन, बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर मंथन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड की परिकल्पना जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप होनी चाहिए।उक्रांद इस दिशा में ठोस कदम उठाने को प्रतिबद्ध है।रुद्रपुर के प्रमुख समाजसेवी दीपक चराया ने यूकेडी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।दीपक ने संकल्प लिया कि वह राज्य निर्माण आंदोलन की भावना के अनुरूप कार्य करेंगे। जनता की समस्याओं को अपनी प्राथमिकता बनाएंगे।बैठक में निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द रुद्रपुर में एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 14 15 अक्टूबर प्रदेश स्तरीय सम्मेलन रामनगर में किया जाएगा।जिसमें पूरे उत्तराखंड से कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाग लेंगे तथा संगठन की नई रणनीति पर विचार-विमर्श होगा।केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि ऊधम सिंह नगर में उक्रांद अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कर रहा है।आने वाले समय में यह जिला दल की राजनीतिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 2027 के चुनावों में उत्तराखंड क्रांति दल जनता को एक मजबूत विकल्प प्रदान करेगा और आश्चर्यजनक परिणाम सामने आ सकते हैं।




